FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर कैंप शुरू

जमशेदपुर। ऑल इंडिया शूरिकेन कराटे कराटे र्डो के तत्वधान में पांच दिवसीय शिविर कैंप का आयोजन रेलवे कॉलोनी नियर पार्क में क्या गया है। इसका उद्घाटन रेलवे के पदाधिकारी आई डब्लू सुभाष कुमार ठाकुर के द्वारा क्या गया शिविर के में सर्वप्रथम रिमझिम अग्रवाल वर्षा शर्मा अभिनव विश्वकर्मा शिवम कुमार गुप्ता द्वारा डेमोंसट्रेशन दिया गया उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए। सुभाष कुमार ठाकुर ने कहा कि कराटे सभी बच्चों को सीखना चाहिए कराटे सीखने से अपने शरीर स्वस्थ रहेंगे खासकर लड़कियों को तो जरूर से जरूर कराटे सीखना चाहिए विकट परिस्थितियों में भी अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं अभिभावक से भी आगरा है की अपने बच्चों के साथ साथ आस पड़ोस के बच्चों को भी कराटे सीखने के लिए प्रेरित करें संसाई श्यामल दास ने कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर के में काता कुमिते फाइटिंग के साथ ही सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया जाएगा ऑल इंडिया सूरिकेन कराटे के ग्रैंड मास्टर हंसी संजय प्रसाद द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा इस कार्यक्रम में नरेश खिरवाल श्रीकांत कुमार अन्नू पूर्ति उर्मिला होनहागा ओम कुमार सत्यम कुमार गुप्ता ललिता स्मिता देवाशीष पिंगुआ पाखी दास टीया सेन निर्मल होनागा एवं अन्य कई खिलाड़ी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button