FeaturedJamshedpurJharkhand

राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन के दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग में लीग मैच का दौर जारी

जमशेदपुर । तीनप्लेट स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दिव्य मार्गदर्शन ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित पुरुषों की सातवीं और महिलाओं के तीसरे संस्करण के इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन के दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग में लीग मैच का दौर जारी रहा देश के 18 राज्यों की टीमें पूरी तन्मयता और उत्साह के साथ अपने लीग मैच में बेहतर परिणामों के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं ।दूसरे दिन के मैच परिणाम इस प्रकार हैं
पहला मैच महिलाओं का
झारखंड बनाम महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की टीम शून्य के मुकाबले दो गोल से विजई रही

दूसरा मैच महिलाओं का परिणाम
उड़ीसा बनाम केरला
मैच का स्कोर 0 – 0 गोल।

तीसरा मैच महिलाओं का:
तेलंगाना बनाम मध्य प्रदेश
मैच का स्कोर 0 – 0 गोल

दूसरे दिन का: पहले मैच के परिणाम:

उत्तराखंड बनाम दिल्ली
गोल स्कोर : 2 – 0
दो गोल से उत्तराखंड विजई हुआ।

पुरुषों का दूसरा मैच :
उड़ीसा बनाम गुजरात
गोल स्कोर 0 – 1 गोल्ड से गुजरात विजय।
संध्याकालीन मैच के परिणाम :

पुरुषों का तीसरा मैच :
अरुणाचल प्रदेश बनाम तेलंगाना:
गोल स्कोर 03 – 00
अरुणाचल प्रदेश तीन गोल से विजई।

पुरुषों का मैच
केरला बनाम नागालैंड
गोल स्कोर 01 – 00
एक गोल से केरला की टीम विजई।

पुरुष वर्ग की टीम का मैच
तमिलनाडु बनाम दिल्ली
गोल स्कोर 00 – 00
नतीजा बगैर किसी गोल के बराबरी पर समाप्त।

महिला वर्ग के मैच
पश्चिम बंगाल बनाम महाराष्ट्र
गोल स्कोर

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयर पर्सन लायंस क्लब सह जमशेदपुर की जानी-मानी समाजसेविका पूर्वी घोष एवं समाजसेवी पवन कुमार सिंह ने मैच के दौरान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत खेल का शुभारंभ किया।

कल टूर्नामेंट का तीसरा दिन जिसमें पुरुष वर्ग के 3 लीग मैच प्रातः कालीन सत्र में खेले जाएंगे

जबकि महिला वर्ग में पहला फाइनल लीग मैच 9:00 से प्रारंभ होगा संध्या कालीन सत्र में पुरुष वर्ग में 2 सेमी फाइनल मैच क्रम से 5:00 एवं 6:00 से खेले जाएंगे इसके उपरांत 7:00 से महिला वर्ग का दूसरा फाइनल लीग मैच खेला जाएगा

Related Articles

Back to top button