AccidentFeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में तेज रफ्तार बाइक ऑटो को मारी टक्कर,ऑटो सवार महिला की मौत शहर मे रैश ड्राइविंग से हो रहे आये दिन हादसे

जमशेदपुर;बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कॉन्वेंट स्कूल के पास मंगलवार अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को एमजीएम अस्पताल के जाया गया जहां से एक घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. मृतिका मालू प्रमाणिक (40) सोनारी खूंटाडीह की रहने वाली थी जबकि घायल कीर्तन प्रमाणिक मृतिका का भाई है. वहीं बाइक सवार दो युवक भी घायल है.मृतिका के पिता गुणा प्रमाणिक ने बताया कि वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है जबकि पत्नी कदमा बाजार में सब्जी बेचती है. वह हर सुबह साकची से सब्जी खरीदकर कदमा में बेचती है. आज वह अपने भाई कीर्तन के साथ ऑटो में साकची जा रही थी तभी कॉन्वेंट स्कूल के पास सामने से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक तेजी से आए और ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मालू को मृत घोषित कर दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉन्वेंट स्कूल के पास आए दिन युवक रैश ड्राइविंग करते हुए स्टंट करते है. आज भी जो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुए है वे भी स्टंट कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button