जिलिंगगोड़ा डैम में सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से 2 छात्र की मौत दोनो ही जमशेदपुर के
सरायकेला; जिलिंगगोड़ा डैम में दो छात्र नहाने के दौरान झरने में सेल्फी लेने के क्रम में पैर फिसलने से दो छात्र जिसका नाम शोभित सिंह उम्र 17 वर्ष दूसरा श्ररवज कुमार उम्र 16 वर्ष दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.श्ररवज कुमार न्यू सुभाष कॉलोनी उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड के रहने वाले हैं.जो दूसरा छात्र शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला है.दोनों ही छात्र एक साथ स्कूल में पढ़ते थे 11 के छात्र हैं.इधर, घटना की सूचना पाकर गम्हारिया पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवा दिया है. मिली जानकारी अनुसार अपने 6 दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था. नहाने के दौरान झरने की सेल्फी लेने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर उसे नहीं बचा पाए. वही पुलिस की माने तो लगातार महीने में दो चार व्यक्तियों की मौत होती है. हमने यूसीएल डैम के अधिकारियों को कई बार चेताया है कि यहां आ रहे लोगों को नहाने से रोका जाए अथवा चेतावनी दी जाए नहीं तो थाना को सूचित तत्काल करें जिसे अप्रिय घटना होने से..