आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक, विगत 6 माह तथा पिछले 12 माह या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वालों का रद्द होगा राशन कार्ड
जमशेदपुर । समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री ज्योति कुमारी, पणन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार तथा अन्य उपस्थित रहे वहीं सभी प्रखंडों से पणन पदाधिकारी व आपूर्ति पदाधकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े । जिले में 25955 कार्डधारी ऐसे हैं जिन्होने पिछले 6 माह या उससे अधिक समय से तथा 8484 कार्डधारियों ने 12 माह या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं किया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सुयोग्य लाभुकों को राशन मिले इसलिए जरूरी है कि राशन का उठाव जो कार्डधारी नहीं कर रहे हैं उनका कार्ड रद्द कर दिया जाए। उन्होने इस संबंध में सभी एमओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांचोपरांत राशन कार्ड रद्द करने की अनुशंसा प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया है ।
जिले में 32682 रिक्ति ग्रीन कार्ड के लिए है वहीं नया राशन कार्ड बनाने के लिए 17784 आवेदन बीएसओ लॉग इन में लंबित है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत लंबित राशन कार्ड के आवेदनों का अप्रूवल करने का निर्देश दिया गया । पी.एच राशन कार्ड में 3200 तथा अंत्योदय में 4592 आधार सीडिंग लंबित हैं । पी.एच कार्ड को प्राथमिकता देते हुए तत्काल आधार सीडिंग कराने तथा उसके बाद ही अंत्योदय का आधार सीडिंग कराने का निदेश दिया गया । साथ ही पीवीटीजी, दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा, परित्यक्त का आधार सीडींग नहीं हुआ हो तो जांच के बाद ही सीडिंग का निदेश दिया गया ।
खाद्यान्न वितरण में ग्रामीण क्षेत्र में अप्रैल माह में 92 फीसदी वहीं शहरी क्षेत्र में 82 फीसदी की उपलब्धि है। कम वितरण के संबंध में कारण पूछा गया तो सामने आया है कि पिछले 6 माह या उससे अधिक तथा 12 माह या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों के कारण उपलब्धि कम दिखाई पड़ता है, इसपर जांचोपरांत कार्ड रद्द करने की कार्रवाई का निदेश दिया गया। ग्रीन कार्डधारी के बीच राशन वितरण में पोटका प्रखंड में सिर्फ 51 फीसदी तथा शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय में 60 फीसदी से कम उलपब्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया, अन्य प्रखंडों में स्थिति संतोषजनक है ।
बैठक में धान अधिप्राप्ति में किसानों के लंबित भुगतान की प्रखंड एवं लैंपसवार समीक्षा की गई। खरीफ विपणन मौसम 2022-23 अंतर्गत किसानों से क्रय किए गए धान के मूल्य का भुगतान हेतु पश्चिम बादिया लैंपस से 21 रसीद, मुसाबनी लैंपस से 11 रसीद तथा कुईलीसुता लैंपस से 93 रसीद अप्राप्त है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी कार्रवाई एक-दो दिनों में पूरा करते हुए किसानों को तत्काल राशि भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।