ChaibasaFeaturedJharkhand

बस और टैंकर की सीधी टक्कर में 22 लोग गंभीर रूप से घायल, बस चालक की मौत

चाईबासा । नोवामुंडी थाना अन्तर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सोमवार दोपहर 12:00 बजे बड़बिल से टाटा जाने वाली मां पार्वती नामक यात्री बस और डीजल टैंकर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई ।सड़क दुर्घटना में बस चालक समेत 22 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए । बस चालक साधु पान उर्फ सिन्हा पान गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक को इलाज के लिए नोवामुंडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत चालक किरीबुरु के टीओपी बस्ती का निवासी था

।साधु पान उर्फ सिन्हा पान की अपने पति की मौत की सूचना मिलते ही नोवामुंडी अस्पताल पहुंचा। और वही बेहोश होकर गिर पड़े। उनके रिश्तेदारों दे उन्हें पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाया गया। उन्हें एक बेटा और एक बेटी है, जो काफी छोटे हैं ।बस बड़बिल से जमशेदपुर जा रही थी । तभी घटनास्थल के पास बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने टैंकर में सीधी टक्कर मार दी. बस का केबिन व आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।टक्कर में बस में सवार 22 यात्री से भी ज्यादा घायल हुये हैं. कई घायल यात्रियों को बस के पीछे की आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते हीं टाटा स्टील की नोवामुंडी अस्पताल का चार एम्बुलेंस व अन्य वाहन घटनास्थल पर भेज सभी घायलों को नोवामुंडी अस्पताल भेजा गया है. साथ हीं घटनास्थल पर टाटा स्टील की एक अग्निशमन वाहन भी भेजा गया है ताकि टैंकर से डीजल की हो रही रिसाव से संभावित आग लगने की घटना को रोका जा सके. थाना प्रभारी अंकिता सिंह व अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता राहत व बचाव कार्य में युद्ध स्तर पर लग

सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल होने वाले यात्रियों का नाम इस प्रकार है:- अजय कुमार सिंह उम्र 50 वर्ष, देवा नायक उम्र 23 वर्ष, मेहजाद अंसारी उम्र 50 वर्ष, रकीब आलम उम्र 20 वर्ष, जानुम सिंह कुंकल उम्र 46 वर्ष, रसिक खंडेलवाल उम्र 35 वर्ष, सुशांत प्रधान उम्र 40 वर्ष, सुनील ठाकुर उम्र 30 वर्ष, जोंगा मुंडा उम्र 35 वर्ष, वहीं महिलाओं में रानी लागुरी उम्र 17 वर्ष, बालमति पूर्ति उम्र 45 वर्ष,तीरसी कुंकल उम्र 45 वर्ष, जेमा कुंकल उम्र 30 वर्ष के अलावा आंशिक रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज कर उसे घर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button