FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ट्रेड यूनियनो के संयुक्त मंच का देशव्यापी अभियान

जमशेदपुर। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारियों के फेडरेशनो ने पिछले दिनों दिल्ली में बढती बेरोजगारी, राष्ट्रीय संपदा की लूट सार्वजनिक उधोगों का निजीकरण , मालिक पक्षीय चार लेबर कोड , निजीकरण और मेहनतकशों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय कंवेंशन आयोजित कर देशव्यापी अभियान चलाए जाने का निर्णय किया है। इसी निर्णय के आलोक में एटक कार्यालय मे केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और मजदूर- कर्मचारी फेडरेशनों के झारखंड इकाई की संयुक्त बैठक इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मेहनतकशों की 14 सूत्री मांगों पर 28 मई को राज्य स्तरीय कंवेंशन करने और जुन और जुलाई महीने में व्यापक प्रचार अभियान चलाकर अगस्त महीने में धनबाद और रांची में मजदूरों का महापड़ाव आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया. बैठक में इंटक से राकेश्वर पांडे, लीलाधर सिंह एटक से पी. के. गांगुली, अशोक यादव,6 सच्चिदानंद मिश्र, सीटू से प्रकाश विप्लव, विश्वजीत दे, आर. पी सिंह, अनिर्वान बोस, प्रतीक मिश्र, समीर विश्वास, एक्टू से शुभेंदु सेन, भुवनेश्वर केवट, बेफी से एम. एल. सिंह, विश्वजीत मल्लिक, कनक रंज।न चौधरी और रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन से के. पी. राय शामिल थे.
इंटक, एटक, सीटू, एक्टू, बेफी

Related Articles

Back to top button