FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कुख्यात नक्सली अनमोल दा के घर पर गुवा पुलिस ने चिपकाया पोस्टर

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर
गुवा थाना कांड सं0-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध गुवा थाना पुलिस ने पेक नारायणपुर थाना के सहयोग द्वारा आज रविवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया एवं वंशी टोला ,जरूवा गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ लालचन्द हेम्ब्रम पिता- धन्नु हेम्ब्रम के गांव जरूवा, वंशी टोला ,थाना-पेंक नारायणपुर जिला- बोकारो के घर पर विशेष छापामारी करते नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ लालचंद हेंब्रम के बारे में पुछताछ किया गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कई वर्षों उक्त कुख्यात नक्सली घर नहीं आया हैं। इसके संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।

Related Articles

Back to top button