अनुराग फाउंडेशन ने विश्व थैलेसीमिया दिवस पर चिकित्सकों ने थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी के रोकथाम पर अपने विचार रखे
जमशेदपुर : साकची के धालभूम क्लब में अनुराग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वैसे बच्चों को शामिल किया गया जो अपनी जिंदगी से रोजाना संघर्ष कर रहे हैं यह सभी बच्चे थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर सौरभ चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। जहां संस्था द्वारा थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के बीच सहयोग राशि वितरण की गई जहां थैलेसीमिया जैसी बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर सौरभ चौधरी ने कहा कि आज हमारे देश में थैलेसीमिया जैसी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या 1 लाख से अधिक है। ऐसे में थैलेसीमिया जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए गर्भवती महिलाओं की जांच कर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है जिसके लिए सरकार को पहल करनी होगी। वहीं संस्था की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी दास का कहना है कि कम संसाधन की वजह से हमारी संस्था मात्र 81 बच्चों का ही इलाज करा पा रही है। ऐसे में जरूरत है कहीं और सामाजिक संगठन को आगे आकर हर उस बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने की जो थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित है।