7 मई को तीनप्लेट गुरुद्वारा से निकलेगा दिल्ली फतेह मार्च
Pritpal singh bg
जमशेदपुर । देश के सिख कौम के महान जर्नल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 वी शताब्दी एवं सिंह साहब अकाली फूला सिंह जी की 200 शताब्दी को समर्पित 7 मई को तीनप्लेट गुरुद्वारा से शाम 4:00 बजे निकलने वाली खालसा दिल्ली फतेह मार्च में शामिल होने के लिए आज सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह महासचिव कमलजीत सिंह ने जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा जी को आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
इस मौके पर जुगसलाई
साफीगंज मोहल्ला में नगर परिषद की जमीन पर प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक कचरा फेंकने का स्थान बनाने का कड़ा विरोध किया। उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर बुजुर्गों के बैठने के लिए छोटा सा पार्क बनाने का निर्देश जारी किया।
इस मौके पर गत दिनों जमशेदपुर में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों को अच्छे तरीके से संभालने एवं शांति कायम करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को सम्मानित भी किया गया।