FeaturedJamshedpurJharkhand

लोयोला स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मना विद्यार्थियों ने श्रम की गरिमा एवं महत्व को दर्शाया

जमशेदपुर। स्थानीय प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल में श्रम की महत्ता एवम गरिमा को दर्शाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों यथा दीदी एवं भैया की सराहना करते हुए इनके महत्व एवं योगदान को सलाम किया गया। इसके सार को दर्शाने को मजदूरों के विभिन्न किरदारों को बारहवीं के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति की।
इसकी शुरुआत ऐतिहासिक दिन को निरूपित करते हुए विद्यार्थी ने अपने विचार दिया। इसमें बताया कि श्रम के बिना कुछ भी फलता फूलता नहीं है और कोई भी काम छोटा नहीं होता है। मानवता का उत्थान ही श्रम की गरिमा को सामने रखा।
भावपूर्ण कविता का भी पाठ हुआ।
प्रिंसिपल फादर विनोद ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय परिवार की ओर से भेंट दी और मजदूर दिवस की बधाई दी। उनके शब्दों में श्रम की गरिमा को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button