जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन, मेघाहातुबुरु-किरिबुरू के तत्वावधान में महा बिषुब मिलन सह ओडिया नव वर्ष समारोह का आयोजन संपन्न
हम धरती पर आये हैं तो कुछ अच्छा करके जायें, यहीं लक्ष्य सबका हो - पद्मश्री डॉ तुलसी मुंडा
सिद्धार्थ पाण्डेय/गुवा
जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन, मेघाहातुबुरु-किरिबुरू के तत्वावधान में महा बिषुब मिलन सह ओडिया नव वर्ष समारोह सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री डॉ. तुलसी मुंडा, विशिष्ट अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय, सीजीएम एसएस साहा, महाप्रबंधक एके पटनायक, संस्था के अध्यक्ष एयू नायक, सचिव सत्यजीत साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. तुलसी मुंडा ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस देश में कोई अनपढ़ या अशिक्षित नहीं रहना चाहिए। हमारा मुख्य उद्देश्य हर लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, वस्त्र आदि पहुंचाना होना चाहिए। आज समाज में महिला व पुरुषों की हत्या व उनके साथ अपराध हो रहे हैं। हम धरती पर आये हैं तो कुछ अच्छा करके जायें, यहीं लक्ष्य सबका हो। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि आज ओडिशा की कला, संस्कृति व देवों की भूमि का विशेष महत्व है। उन्होंने ओडिया नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि ओडिशा सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों वाली बेहतर राज्य है। हम ओड़िया समाज समेत तमाम लोगों को नये वर्ष पर सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हैं।
सीजीएम एसएस साहा ने कहा कि नया वर्ष आपके जीवन में सुख व समृद्धि लेकर आए।
इस दौरान शरबत वितरण, विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण, नृत्य उपासना पीठ भुवनेश्वर एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ओडिशी, संबलपुरी आदि लोकनृत्य, हनुमान चालीसा आयोजित की गई। इस दौरान महिला समिति मेघाहातुबुरु की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, किरीबुरू महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक एसआर स्वांईं, महाप्रबंधक सुकरा हो, उप महाप्रबंधक जीके नायक, संजय कुमार, सरस साहू, आरआर स्वांई, आलोक वर्मा, अवधेश कुमार आदि उपस्थित हुए।