FeaturedJamshedpurJharkhand

सरजामदा गुरुद्वारा में बहुत ही धूमधाम से खालसा सजना दिवस

जमशेदपुर । सरजामदा गुरुद्वारा में बहुत ही धूमधाम से खालसा सजना दिवस मनाया गया इस मौके पर दोबारा चुने गए प्रधान रविंदर सिंह मेंटे ने अपनी नई कमेटी की घोषणा की जिसमें प्रधान रविंदर सिंह के अलावा चेयरमैन भूपेंदर सिंह मीत प्रधान बलबीर सिंह एवं रणजीत सिंह महासचिव कुलवंत सिंह कैसियर सवीदर सिंह को चुना गया इस मौके पर सीख स्त्री सत्संग सभा सरजामदा की प्रधान का भी चुनाव हुआ जिसमें जसवीर कौर को प्रधान बनाया गया इस मौके पर उपस्थित सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने नए प्रधान रविंदर सिंह एवं जसवीर कौर एवं अन्य पदाधिकारियों को स्वरूपा भेंट किया गया सरजामदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रविंदर सिंह ने पटना साहेब द्वारा सरदार शैलेंद्र सिंह को दी गई जिम्मेदारी के लिए अलग से साल भेंट सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित किया उनके साथ चंचल भाटिया अकाश सिंह को स्वरूपा भेंट किया गया

Related Articles

Back to top button