FeaturedJamshedpurJharkhand

पौराणिक शिव मंदिर माहुलडांगरी मंदिर में शुक्रवार धूमधाम से गाजन पर्व आयोजित

बहरागोड़ा :- पौराणिक शिव मंदिर माहुलडांगरी मंदिर में शुक्रवार धूमधाम से गाजन पर्व आयोजित हुआ इस दौरान दोनों गांव में अतिथि के तौर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी उपस्थित हुए. इस अवसर पर उनको मंदिर कमेटी की ओर से अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया.उन्होंने बाबा मंदिर में प्रणाम कर क्षेत्रबासी के लिए सुख शांति ओर समृद्धि की कामनाएं की.कहा की गाजन उत्सव में सभी लोगों को सम्मिलित होना चाहिए. इसमें आपसी भाईचारा बढ़ता है.
मौके पर मिंटू पाल, मीठा साहू,अरूप गिरी,कमलेश कुमार,भरत कुमार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button