टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान बलविंदर सिंह को सीजीपीसी ने किया सम्मानित
टेल्को की संगत ने नयी परम्परा की शुरुआत कर सभी को प्रेरित किया: भगवान सिंह
प्रितपाल सिंह बीजी
जमशेदपुर। टेल्को गुरुद्वारा के नवनियुक्त प्रधान बलविंदर सिंह का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा विशेष सम्मान किया गया। गुरुवार को टेल्को गुरुद्वारा परिसर भगवान सिंह की अगुवाई में सीजीपीसी के अन्य सदस्यों ने बलविंदर सिंह का सरोपा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह तोते, सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, टिनप्लेट गुरुद्वारा के सुरजीत सिंह खुशीपुर, अकाली दल के रामकिशन सिंह व सुखदेव सिंह, परविंदर सिंह सोहल, सुरेंदर सिंह छिंदे, जोगा सिंह, गुरदयाल सिंह और अमरजीत सिंह भामरा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
बलविंदर सिंह को शुभकामना देते हुए भगवान सिंह ने कहा कि यह सम्मान समस्त टेल्को की संगत है जिन्होंने प्रधान चुनाव में पर्ची से नाम निकाल कर नयी सकारात्मक परम्परा की शरुआत कर सभी गुरुद्वारों के सेवादारों और संगत को प्रेरित करने का काम किया है। पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने भी बलविंदर सिंह को बधाई देते हुए सिख कौम के समृद्धि के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।