ChattisgharFeaturedJharkhand

महिला ने राजनांदगांव के जय तुलसी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में दिया 3 जुड़वां बच्चे को जन्म

रिपोर्ट;जितेंद्र कुमार बाघमारे
राजनांदगांव- स्थित जय तुलसी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में एक महिला ने दिया 3 जुड़वां बच्चे को जन्म।
मरीज हिरन बाई चौधरी उम्र 26 वर्ष/ पति राम नरेश चौधरी ग्राम मालडोंगरीं अम्बागढ़ चौकी की रहने वाली है।
जो कि 22-3 -2023 को जिला अस्पताल पेंड्री राजनांदगांव में करीब 8 दिन तक एडमिट हुई थी । जिन्होंने सोनोग्राफी पहले से करवा कर रखी हुई थी जिसमें 3 जुड़वा बच्चे दिखाई दे रहा था। जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा उनकी इलाज आज करेंगे कल करेंगे करके घुमा रहे थे। उसके बाद मरीज को परिजनों के द्वारा रात के 2 बजे जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव में एडमिट किया गया, जांहा डां. विजय श्री जैन देखने के बाद यह फैसला लिया कि मरीज के पेट में 3 बच्चे हैं और बच्चेदानी का मुंह बहुत ज्यादा खुला हुआ है और मरीज को बहुत परेशानी हो रही थी, जिसे देखकर डॉ. विजय श्री जैन एवं उनकी पूरी टीम द्वारा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन के पश्चात 3 जुड़वां बच्चे का जन्म हुआ एवं तीनों बच्चे स्वास्थ्य एवं मरीज भी स्वास्थ्य रूप में है।

Related Articles

Back to top button