जमशेदपुर में होटल ताज व रांची में जल्द टाटा का कैंसर हॉस्पिटल खुलेगा
जमशेदपुर;टिनप्लेट कंपनी की विस्तारीकरण योजना का सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कंपनी परिसर में शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज टाटा समूह की टिनप्लेट कंपनी की विस्तारीकरण किया जा रहा है. बहुत जल्द जमशेदपुर में होटल ताज और रांची में टाटा स्टील द्वारा निर्मित टाटा कैंसर हॉस्पिटल लोगों के लिए खुलेगा. इससे शहर और राज्य की जनता के साथ बाहर के लोगों को भी इसका फायदा होगा. इंडस्ट्री को चलाने और उसके बेहतर प्रबंधन और मजदूर कैसे अच्छे से काम करें, इस पर टाटा समूह काम करता है. इसमें टाटा समूह की बहुत बड़ी भूमिका होती है. सरकार के रूप में हमारी यह सोच रहती है कि राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार का सृजन होगा. इसके लिए कौन-कौन सी नीतियां बनानी हैं, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कैसे नीतियां बनानी हैं, इस पर हमारा ज्यादा फोकस रहता है. सरकार बनने के बाद हमने नई उद्योग नीति बनाई है. इसके बाद कई उद्योगों के प्रबंधन ने यहां आने की इच्छा जताई है. संयोग से उस उद्योग नीति को सार्वजनिक करने के मौके पर कई उद्योग घराने के लोग समारोह में शामिल थे. उस पर सहमति भी बनी.
झारखंड की उद्योग नीति के तहत टाटा स्टील करेगी एक्सटेंशन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की उद्योग नीति के तहत टाटा स्टील अपना एक्सटेंशन भी करेगी. कोरोना के कारण कई चुनौतियां भी खड़ी थीं. फिर भी राज्य में आर्थिक गतिविधि बनाए रखने के लिए उद्योग के साथ-साथ आम जीवन सामान्य बना रहे, इसका भी हमलोगों ने भरसक प्रयास किया था. आज जिस उद्योग नीति को लेकर कई बेहतर परिणाम भी देखने को मिले. उनमें से एक टिनप्लेट कंपनी के विस्तारीकरण योजना है. इससे पहले बोकारो का सीमेंट प्लांट भी अपने एक्सटेंशन की स्थिति में था, लेकिन कई कारणों से वह अपने आपको फैला नहीं पाया. लेकिन हमारी उद्योग नीति के साथ आगे बढ़ा और उसमें उत्पादन भी शुरू हो गया है.