FeaturedJamshedpurJharkhand

मस्ती की पाठशाला*(महिला शाखा) में बच्चों के साथ साधारण ज्ञान प्रतियोगिता,नृत्य संगीत की प्रतियोगिता

जमशेदपुर । टाटा स्टील कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत *द टिस्को कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड* चेयरमैन *सुब्रत सिन्हा* एवं टीम के नेतृत्व में समाज सेवा परम धर्म को सार्थक करते हुए सिद्धगोड़ा स्थित *मस्ती की पाठशाला*(महिला शाखा) में बच्चों के साथ साधारण ज्ञान प्रतियोगिता,नृत्य संगीत की प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया।

मस्ती की पाठशाला में देखा जाए तो अदृश्य बच्चों,वंचित और बेघर अस्वस्थ सम्मानजनक और खतरनाक व्यवस्था में जैसे कचरा बिनने, स्लैग पिकिंग,भीख मांगने, रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेनों में काम करने आदि में लगे हुए बच्चे को टाटा स्टील एक समृद्धि पूर्ण आकार देने की कोशिश किया है।

जनरल सोसाइटी के द्वारा बच्चों के लिए चॉकलेट्स बिस्किट्स, मिठाई, सैनिटरी पैड्स एवं बच्चों के खाने में चिकन की व्यवस्था किया गया था।

साथ में विभिन्न ने प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को उपहार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन सुब्रत सिन्हा,वाइस चेयरमैन अश्वनी मथान, विद्याभूषण झा, त्रिलोचन परीदा, अमरजीत, विनोद ठाकुर,अनंत ठाकुर,सेक्रेटरी कमलेश यादव, सुभाजित गुहा,अरविंद एवं अन्य सदस्य ने सहयोग किया। टाटा फाउंडेशन की तरफ से सोमनाथ हेंब्रम सहयोग किए।

Related Articles

Back to top button