रमज़ान में जमशेदपुर बंदी हुई तो ज़िला प्रशासन होगा दोषी : बाबर खान
रोजेदारों से संबंधित सभी दुकानें खुली रहेगी इसके लिए जिला प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराई अल्पसंख्यक दुकानदारों को।
जमशेदपुर। झामुमो नेता और आल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रामनवमी जुलूस को लेकर टेलर और डी जे को लेकर हुई ज़िला प्रशासन और कुछ रामनवमी अखाड़ा समिति के बीच हुए विवाद पर यदि जमशेदपुर बंदी हुआ तो रोजेदारों को परेशानी होगी। उपवास के अवसर पर रमज़ान के समय बंदी निंदनीय है और जिला प्रशासन के लिए होने वाली बंदी चैलेंज होगा। कुछ गिने चुने हिंदु धर्म के नेता बताने वाले ज़िला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। बाबर खान ने कहा ज़िला प्रशासन की चूक के करण झारखण्ड सरकार बदनाम हो रही है। जमशेदपुर जिला प्रशासन अपने निर्देश पर अटल नहीं होने के कारण आज ये समस्या उत्पन्न हुई है। बाबर खान ने कहा डी जे पर रोक लगाई गई तो फिर हल्के आवाज़ में डी जे बजाने के अनुमती किस आधार पर दी गई। डी जे और हल्का। ये किया अनुमति दी। निर्देश जारी करना और घुटने टेक देने वाली बात हुई। आदेश देने से पहले हर पहलु पर विचार होना चाहिए था। डी जे और टेलर पर जारी एम निर्देश जल्द बाजी में हुई है।
बाबर खान ने कहा आज कुछ रामनावि अखाड़ का विसर्जन ना होना चिन्ता का विषय है।