FeaturedJamshedpurJharkhand

हिंदु नव वर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ बलिराम हेडगेवार जी की जयंती’ बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी

जमशेदपुर। प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में ‘विक्रम संवत २०८० हिंदु नव वर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ बलिराम हेडगेवार जी की जयंती’ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के भैया/बहन घोष दल और आचार्यों के साथ प्रभात फेरी के लिए गए जिसका उद्देश्य समाज को अपने धर्म एवं हिंदु नव वर्ष के महत्व को बताना। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ‘मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ के महानगर कार्यवाहक श्री मृत्युंजय जी, विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला मंडल जी, सचिव श्री वी. जयशंकर जी और प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। संगीत आचार्या सुश्री अलका दीदी जी के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। गीत के बोल ‘हमें वीर केशव मिले आप जबसे’। आचार्य श्री अरूण जी के द्वारा भैया/बहनों को विक्रम संवत और नव वर्ष के महत्व को बताया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा बौद्धिक दिया गया। उन्होंने हिंदू संस्कृति के नींव की गहराई को बताया और आज के दिन के महत्व का पंक्तिबद्ध वर्णन करते हुए कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, राजा रामचन्द्र जी और युधिष्ठिर जी का राज्याभिषेक किया गया था, राजा विक्रमादित्य जी के द्वारा विक्रम संवत की स्थापना की गई थी, इसी दिन से हिंदू पंचांग की गणना की जाती है, इसलिए हम आज नव वर्ष मनाते हैं और आज से चैत्र नवरात्र का भी प्रारंभ होता है। स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने आज ही के दिन ‘आर्य समाज’ की स्थापना की थी और संत झूलेलाल एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी आज ही है । कार्यक्रम प्रमुख आचार्य श्री कृष्ण मुरारी जी के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया और धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्री वी. जयशंकर जी के द्वारा दिया गया और अंत में शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ और भैया/बहनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button