FeaturedJamshedpurJharkhand

शहीद रघुनाथ महतो को झमुमो ने दिया श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर नगर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी के पंचवटी नगर मे भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ आंदोलन के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो के 285 वी जन्म जयंती अवसर पर वीर शहीद रघुनाथ महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ,

गोपाल महतो ने कहा रघुनाथ महतो एक भारतीय क्रांतिकारी एवं एक महान नेता थे, जिन्होने 1769-78 में अंग्रेजों के विरुद्ध चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था। चुआड़ विद्रोह, छोटानागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह था, उन्होंने अंग्रेजो के खिलाप नारा दिया “अपना देश अपना गांव दूर भगाओ विदेशी राज”

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप राजेश महतो, मनील महतो,काशी दा,रोहित लोहरा,राम सिंह,आकाश महतो,सुशांत महतो,दिनेश कर्मकार,चंदन महतो,सूरज धीवर के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button