सबर परिवारों के बीच सब्जी बीज का वितरण
पटमदा प्रखण्ड के खेडुआ पंचायत के धुसरा ग्राम में उद्यान प्रभाग, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सबर परिवारों के बीच सब्जी बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती अनिमा लकड़ा उपस्थित थीं। पदाधिकारियों ने सबर परिवारों को सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित किया । उद्यान विकास योजनान्तर्गत लत्तेदार सब्जी का बीज एवं पपीता का पौधा सबरों के बीच वितरण हुआ ।
जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि सरकार से उनके लाभ के लिए जो भी योजनाएं आती है तो उनको जरूर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा सब्जी के उत्पादन से आय में वृद्धि कर अपनी पारिवारिक स्थिति में सुधार कर सकते है। निदेशक एनईपी के द्वारा उद्यान प्रभाग एवं कृषि प्रभाग द्वारा अधिष्ठापित पॉली हाउस एवं सूक्ष्म सिंचाई इकाई का निरीक्षण भी किया गया । सूक्ष्म सिंचाई इकाई के अधिष्ठापन के माध्यम से पानी का बचत करने के लिए किसानों को सुझाव भी दिया गया।
*==============================*
*# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*