FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास वाहन चालकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन के समक्ष यातायात से संबंधित नुक्कड़ नाटक कर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस नुक्कड़ नाटक में राहगीरों को नाटक के माध्यम से यह दर्शाया गया कि यातायात का नियम नहीं पालन करने से मौत भी हो सकती है। यातायात का नियम पालन करने का भी इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। लोगों ने नुक्कड़ नाटक को देखकर उपस्थित यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी, आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के प्रदेश महामंत्री शशि आचार्या, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के समक्ष संकल्प लिया कि यातायात से संबंधित सारे नियमों को पालन किया जाएगा।
आज पुनः यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बगैर हेलमेट पहने वाले लोगों को फूलों का माला पहना कर चेतावनी देते हुए छोड़ी की दुबारा पकड़ जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
इतना ही नहीं यातायात से संबंधित स्थानीय लोगों द्वारा सवालों का सही जवाब दिए जाने पर दर्जनों लोगों को निःशुल्क हेलमेट देकर सम्मानित भी किया गया। वही आरपीएफ थाना प्रभारी विजय कुमार तिवारी एवं जिला रोड सुरक्षा के मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी ने यातायात से संबंधित कई सारे सवालों पूछने के साथ-साथ कई सारे टिप्स भी लोगों को दिए।
इस मौके पर ट्राफिक यातायातरी गसलाई थाना प्रभारी संगीता कुमारी, आरपीएफ थाना प्रभारी विजय कुमार तिवारी, जिला रोड सुरक्षा के मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के प्रदेश महामंत्री शशि अचार्या, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,मो० नसीम,मो० अमजद ने भी संबोधित किए।

Related Articles

Back to top button