उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ने राजेश शुक्ल को किया सम्मानित, किया भव्य अभिनन्दन
जमशेदपुर ।उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ने आज प्रयागराज में अपने मुख्यालय में एक भव्य समारोह में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल को अधिवक्ताओं के हितों के लिए निरंतर कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की तरफ से सम्मानित और अभिनंदित किया।
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी आर मौर्या और सदस्य सचिव श्री राकेश पाठक ने एक भव्य समारोह में श्री शुक्ल को महात्मा बुद्ध की लघु प्रतिमा और शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर श्री शुक्ल को सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन श्री पी आर मौर्या ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप में अधिवक्ताओं के हितों के लिए निरंतर कार्य किया है । श्री शुक्ल की सादगी, सेवा और कार्यकुशलता बेजोड़ और बेमिसाल है। अधिवक्ताओं को श्री शुक्ल पर गर्व है।
इस अवसर पर उतर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य सचिव श्री राकेश पाठक ने कहा कि श्री शुक्ल देश के अधिवक्ताओं के गौरव है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की तरफ से श्री शुक्ल को बधाई दी और कोरोना काल मे उत्तर प्रदेश के कुछ अधिवक्ताओं की किए गए हर तरह की मदद के लिए श्री शुक्ल का आभार जताया।
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का आभार जताया और कहा कि अधिवक्ताओं को उनकी सेवा सदैव मिलती रहेगी।
इस अवसर पर उतर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन श्री जानकी शरण पाण्डेय सहित कौंसिल के सदस्य और उच्च न्यायालय के कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।