आदित्यपुर 157 बटालियन में एक शाम शहीदे भगत सिंह के नाम कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन
कुमार संजय देश के सर्वोत्तम मंच संचालकों में एक : कमांडेंट 157 बटालियन
जमशेदपुर। आदित्यपुर स्थित 157 बटालियन सीआरपीएफ कैंप एक शाम शहीद भगत सिंह के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जोहर इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संयोजन में सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे प्रख्यात हास्य कवि कुमार संजय ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर कुमार संजय ने…
कभी 2जी कर गये ,कभी कॉमनवेल्थ घोटाला कर गये।
कभी चारा कर गये, तो कभी वर्दी घोटाला कर गये। ऊपर बैठा भगतसिंह सोचता होगा
यार हम किन चोरों के लिए मर गये की शानदार प्रस्तुति दी। शहर की अंतराष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा ने एक से बढ़कर एक अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर दर्शको से वाह वाही लूटी।
अंकिता सिन्हा ने…..
वीरू में लहू से सींचा है शाने हिंदुस्तान को… एक मां घर पर है एक शरहद है मां… गढ़े नवबीज सृजन के आधार है बेटी… मां की चूड़ियों की खनखन से अच्छी झंकार नही…की शानदार प्रस्तुति दी
इसके साथ ही शहर की ख्याति प्राप्त कवयित्री उपासना सिन्हा, सोनी सुगंधा, अंजू अन्ना, रांची से खुशबू बरनवाल, चंदन प्रजापति आदि कवियों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शको को खूब हसाया। इस कार्यक्रम में 157 बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह मुख्य अतिथि थे , जबकि विषष्ट अतिथियों में दितीय कमांडेंट प्रवण शेखर, नीरज सिंह, राकेश रंजन थे।