एमजीएम अस्पताल में महिला दिवस पर पहली बार काटा गया केक
जमशेदपुर। कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में इस साल पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यरत सिस्टरों (नर्साे) द्धारा केक काटा गया। सिस्टरों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद नर्साे ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में पहली बार महिला दिवस पर केक काट कर खुशी बांटी गयी हैं। हम सब चाहते हैं कि अब हर साल केक कटिंग का कार्यक्रम हो।
इसका आयोजन सिने तारिका माधुरी दीक्षित (नैने) के फैन समाजसेवी पप्पू सरदार द्धारा किया गया था। पप्पू सरदार ने सभी सिस्टरों के बीच मिठाई भी बांटे। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के एमजीएम अस्पताल की देखरेख करने वाले प्रतिनिधि राजेश बहादुर भी मौजूद थे। उन्होंने भी पप्पू द्धारा किये गये इस कार्य की प्रशंसा की। इससे पहले साकची बाजार स्थित अपनी दुकान मनोहर चाट के बाहर भी पांच गरीब बुजुर्ग महिलाओं के हाथों केक कटिंग करवाया। साथ ही पांच बुजुर्ग महिलाओं को जरूरत के घरेलू सामान और वस्त्र देकर सम्मानित किया। ये बुजुर्ग महिलाएं अपनी जिंदगी में कभी केक नहीं काटे थे। उनकी खुशी देखते बन रही थी।