FeaturedJamshedpurJharkhand

सीतारामडेरा में श्री राधा कृष्णा का पूजन और संकीर्तन बड़े धूमधाम से मनाया गया

जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागुन मास के शुक्ल पक्ष के अंतिम तीन तिथियों में जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित 97 लेआउट एरिया में विशेष आयोजन के तहत श्री राधा रमन देव अष्ट प्रहर नाम यज्ञ समिति के तत्वाधान में 100 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री राधा कृष्णा का पूजन एवं संकीर्तन बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। आयोजन की पहली पहली तिथि 6 मार्च को संस्थापक सदस्य हेमंत कुमार दास , सत्यव्रत दास एवं उनके परिवार जनों के द्वारा सर्वप्रथम राधा कृष्ण के मूर्ति पर मौजूद पंडित की उपस्थिति में ओडिशा के पूजा संस्कृति के अनुरूप विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ उत्साह पूर्वक शोभा यात्रा का नगर भ्रमण हुआ । यह शोभायात्रा संकीर्तन मंडली के साथ न्यू लेआउट, सीतारामडेरा से काशीडीह , साक्ची बाजार , भालुबासा होते हुए यज्ञ स्थल आकर समाप्त हुआ जहां श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ अबीर गुलाल खेल कर अपनी खुशी का इजहार किया साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच आयोजन समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस विशेष आयोजन में पश्चिम बंगाल उड़ीसा और झारखंड की कीर्तन मंडलियों ने आकर्षक भजन और संकीर्तन प्रस्तुत किया। मौके पर मुख्य आयोजक हेमंत कुमार दास सत्यव्रत दास एवं उनके परिजनों के अलावा बहरागोड़ा के लोकप्रिय पूर्व विधायक कुणाल सारंगी , सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान – बलबीर सिंह, समाजसेवी- डॉ एन सी सिंघल , समाजसेवी सह सलाहकार-पंडित प्रदीप कुमार दास , बद्री नारायण स्वांई, शैलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, जयराम दास पात्रा , किशोर कुमार नायक, जीवन कुमार लाल , चेयरमैन जगाती केसरी , वाइस चेयरमैन – निरंजन सिंह , अध्यक्ष – भक्तवत्सल साहू उपाध्यक्ष- परितोष गिरी ,महासचिव- सत्यव्रत दास, सचिव- संजय साहू आयोजक – सुनील कुमार सिंह , दिलीप प्रधान, युवा समाजसेवी – शंभू मुखी डूंगरी , आशुतोष सिंह की मौजूदगी में संस्था के एक 100 वहां वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक स्मारिका का विमोचन किया गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति के द्वारा तीन दिनों दिन तक कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चैत मास की पहली तिथि 8 मार्च 2023 को श्री श्री राधा रमन देव अष्ट प्रहर नाम यज्ञ का विधिवत समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button