कल विदेशी ई -कॉमर्स कम्पनियों की पुतलो की जलेगी होली
जमशेदपुर। भारत देश में ई- कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते विषाक्त एवं इस कंपनियों के द्वारा लगातार सभी नियम कानून को ताक पर रखकर सुनियोजित साजिश के तहत अनलिमिटेड डिस्काउंट देकर भारत में व्यापारियों के व्यापार को ध्वस्त करने के कृत्य के विरोध में कल दिनांक 06 मार्च दिन सोमवार को संध्या 06:00बजे पुरे देशभर में ई-कॉमर्स कंपनियों ( एमेजान, फलिपकार्ट और सनैपडिल ) सहित अन्य का होलिका दहन किया जाएगा। जमशेदपुर में कंनफ्रंड्रेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले कल संध्या 06:00बजे साकची सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर साकची बड़ा गोलचक्कर पर जाकर पुतला दहन किया जाएगा।
कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थलिया ने बताया इस विरोध प्रदर्शन में कैट के साथ सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन , जमशेदपुर ज्वेलर एसोसिएशन , व्यापार मण्डल,झारखण्ड मोबाइल डीलर एसोसिएशन सहित अन्य व्यपारिक संगठन के प्रतिनिधी, ई- कामर्स व्यापार से त्रस्त शहर के विभिन्न बाजारों से दुकानदार भाई भी शामिल होगे।