FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्वोत्तर भारत का पहला गुरुद्वारा जगमगायेगा सोलर बिजली से साकची गुरुद्वारे मे लगा 195 सोलर पैनल, उद्घाटन कल

जमशेदपुर; जमशेदपुर के साकची स्थिति गुरुद्वारे में एक प्रेस वार्ता रखा गया जिसमे कमिटी के जनरल सेक्रेटरी परमजीत सिंह काले बताया 55 किलोवाट की 195 सोलर पैनल लगाई गई है जिसकी कुल लागत 265000 बताई गई है इससे गुरुद्वारा कमिटी को काफी फायदा होने वाला है कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले पूरे गुरुद्वारा कैंपस में जुस्को के द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती थी लेकिन सोलर पैनल के लग जाने के बाद गुरुद्वारा की बिजली की आपूर्ति सोलर से ही होगी कमिटी ने बताया की पूरे पूर्वोत्तर भारत का पहला गुरुद्वारा होगा जिसमें सोलर के द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाएगी इसका उद्घाटन रविवार को 11:30 अमरप्रित सिंह काले के द्वारा किया जाएगा साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया हर महीने जो गुरुद्वारा का मीटिंग 40 से ₹50000 का बिजली बिल जुस्को को दिया जाता था अब वह पैसा कमेटी समाज के दूसरे कार्यों में लगाएगी प्रेस वार्ता में अवतार सिंह महेंद्र सिंह परमजीत सिंह काले सुखविंदर सिंह सतनाम सिंह घुम्मन सरदार सुरजीत सिंह त्रिलोचन सिंह दलजीत सिंह मनोहर सिंह मिठे और प्रेस प्रवक्ता बलजीत सिंह शामिल थे

Related Articles

Back to top button