होली के दिन सदर अस्पताल , चाईबासा में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिनियुक्त की जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : रंगोत्सव होली के दिन सदर अस्पताल , चाईबासा में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक के प्रतिनियुक्ति की मांग को लेकर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने शुक्रवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , प०सिंहभूम डॉ. साहिर पाल से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है । सौंपे ज्ञापन में त्रिशानु राय ने कहा कि होली के दिन लगभग सभी निजी नेत्र चिकित्सालय बंद रहते हैं । रंगों का त्योहार होली होने के कारण रंग खेलते वक्त किसी कारणवश आँखों में चले जाने की स्थिति में उपचार / चिकित्सा की नितांत आवश्यकता पड़ती है , नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक अनुपलब्ध होने के कारण स्थानीय लोगों को दो-चार होकर अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है , त्रिशानु राय ने मांग किया कि होली के दिन विशेषकर प०सिंहभूम जिला मुख्यालय सदर अस्पताल ,चाईबासा में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक आदि की प्रतिनियुक्ति जनहित में की जाए ताकि किसी के आँखों में रंग चले जाने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा / उपचार हो पाए । जिसपर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , प०सिंहभूम डॉ.साहिर पाल ने कहा कि मामलें पर निश्चित रूप से यथोचित पहल की जाएगी ।