FeaturedJamshedpurJharkhand

Big breaking;चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को एसीबी टीम ने घूस लेते दबोचा

जमशेदपुर से आई भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में घूस लेते रंगे हाथों नाजिर शेखर पंडित को धर दबोचा. निगरानी विभाग टीम में डीएसपी विजय महतो,सीओ सुभाष कुमार महतो और उनकी पूरी टीम शामिल थे. बताया जा रहा है कि घूसखोर नाजिर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे स्थित किराए के मकान में रहते हैं, गुरुवार को रोज की तरह नाजिर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. वीडियो ग्राफर विकास बोस उर्फ माना से 24 हजार 700 रुपए बिल पास कराने के एवज में आधे रकम की मांग की थी. इसमें 4 हजार रुपए पर तय हुआ. इससे परेशान होकर विकास बोस ने इसकी शिकायत जमशेदपुर सोनारी स्थित निगरानी विभाग से की थी. गुरुवार को विकास बोस ने नाजिर को 4 हजार घूस दिया. तभी घूस लेते निगरानी की टीम ने नाजिर को धर दबोचा. इस घटना के बाद से चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. बाद में निगरानी विभाग की टीम नाजिर को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गई.

Related Articles

Back to top button