सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को झटका *आप पार्टी अपने उद्देश्य से भटका
सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को झटका
*आप पार्टी अपने उद्देश्य से भटका*।
अमेरिका और कनाडा में भी टिक टॉक बैंड
*भ्रष्टाचारी दहशत में ईडी का शानदार स्टैंड*।
*अलोकतांत्रिक तरीके से देश चल रहा है*
क्या करें अब लूटने का मौका जो नहीं मिल रहा है।
*6 महीने पहले होना चाहिए था गिरफ्तारी*
धीरज रखें मनोज भैया समय से होती काम सरकारी।
*2024 में विपक्ष को एक साथ आना होगा*
और नहींआये तो लोकतंत्र खतरे में होगा। (हा हा हा)
दिल्ली आबकारी नीति से बना नशा का नया अड्डा
*बीजेपी की विशेष बैठक बुलाई जेपी नड्डा*।
प्रयागराज दोषियों पर बुलडोजर चलेगा फ्रंट फुट पर
*76 सालों में पहली बार भ्रष्टाचारी आए बैकफुट पर*।
*तेलंगाना में समय पूर्व हो सकता है चुनाव*
पाक में आतंकवाद पर पक्ष विपक्ष में भटकाव।
*धार्मिक ग्रंथों से कचरा है हटाना होगा*
चुनाव आने दे जनता बतायेगी किसको हटाना होगा।
*संजय संग हास्य व्यंग*