FeaturedJamshedpurJharkhand
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती कोलकाता में सम्मानित
जमशेदपुर । सामाजिक संस्था यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती को कोलकाता में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया।
देवी सुजाता सदन थिएटर, हाजरा कोलकाता में आयोजित बियोंड बॉर्डर्स फिल्म फेस्टिवल में समाजसेवी वर्णाली चक्रवर्ती को महिला सशक्तिकरण एवं आदिम जनजाति समुदाय के लिए उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
उन्होंने यह पुरस्कार मशहूर फिल्म निर्देशक राजा सेन के हाथों प्राप्त किया।