FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर के श्याम भक्तों ने खाटू धाम में चढ़ायें निशान
जमशेदपुर। फाल्गुन माह में श्री श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर से जुड़े 51 श्याम भक्तों ने राजस्थान के खाटू धाम में बाबा श्याम को निशान अर्पण कर पूजा अर्चना की। जमशेदपुर के श्याम भक्तों ने श्याम बाबा का निशान अपने हाथ में लेकर नाचते गाते खाटू नरेश की जय हो, श्याम बाबा की जय हो, हारे के सहारे की जय हो जोरदार जयघोष के साथ रींगस से खाटू लगभग 17 किलोमीटर पैदल यात्रा किया। श्याम भक्तों ने बताया कि रींगस से खाटू के रास्ते पर जहां तक नजर जा रही थी वहीं तक श्याम के रंग रंगीले निशान और सतरंगी वेशभूषा में श्याम भक्त नाचते गाते धूम मचाते नजर आ रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, सुनीता पसारी, गगन रूस्तोगी, धनजंय सिंह, ललित डांगा, प्रवीण भालोटिया, मनीष सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, आदि मौजूद थे।