ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand
हिंदू जागरण मंच का बैठक संपन्न संयोजक बने संजय कोषाध्यक्ष अविनाश
महावीर झंडा यात्रा में 21 फीट के भगवान श्री रामजी की होगी आरती
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। सोमवार को चाईबासा के कैफेटेरिया में आगामी हिंदू नव वर्ष के अवसर पर महावीर झंडा यात्रा निकालने को लेकर हिंदू जागरण मंच नगर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें संयोजक के रूप में संजय राम तुरी कोषाध्यक्ष अविनाश यादव को बनाया गया। चयन के बाद सभी सदस्यों ने हर वर्ष की तरह होने वाले महावीर झंडा यात्रा पर विचार विमर्श किया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू जागरण मंच नगर कमेटी महावीर झंडा यात्रा निकालेगी। साथ ही 21 फीट के भगवान श्री राम जी की आरती भी की जाएगी और उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा इस शोभायात्रा में झांकियां भी देखने को मिलेगी और बच्चों द्वारा कर्तव्य भी देखा जाएगा। बैठक में हिंदू जागरण मंच के सदस्य एवं हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी मातृशक्ति भी मौजूद थे।