इंटक मुख्यालय में लेडी हरदंगी मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल एवं इंटक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर चंद्रशेखरन एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शिविर का उद्घाटन ,113 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर।।इंटक मुख्यालय श्रमिक केन्द्र, भाई वीर सिंह मार्ग में वैनिटी वैन में इंटक एवं लेडी हरदंगी मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर चंद्रशेखरन एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इंटक के प्रदेश सचिव शैलेश पांडेय ने रक्तदान किया, दोपहर 2 बजे तक 113 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में यूथ इंटक बढ़-चढकर हिस्सेदारी निभाई. मौके पर मुख्य रूप से संजय गाबा, आरडी चंद्रशेखर, शैलेश पांडेय, आर के नागर, बंगाल इंटक के अध्यक्ष कमरूद्दीन, निर्मल साबंल, विष्णु मोहन रथ, जसबिंदर सिंह, उदयकांत शर्मा, रामकरण हुड्डा, अवधेश सिंह, कौशल कुमार सहित सैकड़ों इंटक नेता शामिल हुए। ज्ञात हो की इंटक का अधिवेशन 22 व 23 को दिल्ली में होना है, इस में शामिल होने सभी प्रदेश के प्रमुख नेता दिल्ली पहुँचे हैं।