सनातन उत्सव समिति ने मनाई मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
जमशेदपुर। रविवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा सनातन उत्सव समिति के साकची स्थित कार्यालय में मराठा शासक और हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक श्रद्धेय श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई।
उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के अभिभावक प्रभात शंकर तिवारी ने बताया की छत्रपति महाराज के किए शौर्य गाथा की कहानियां और उनके द्वारा किए ओजस्वी कार्यों को अमल करते हुए भविष्य में निरंतर समाज को बेहतर संदेश देने का कार्य करना होगा तभी उनके सही देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे , साथ ही येसे महान योद्धा के बताए मार्गो पर सनातन उत्सव समिति चलने का संकल्प ले और समाजिक दायित्वों का निर्वहन करे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली है।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, अभिभावक अप्पू तिवारी, हरिश्वर राय ललित राव, राहुल दुर्गे, समेत समिति के सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे।