FeaturedJamshedpurJharkhand
धूम्रपान और पर्यावरण की थीम पर बच्चों ने बनाये चित्र
जमशेदपुर। बुधवार को शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्धारा बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे एबीएस राम मंदिरम स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 1 से लेकर 8 क्लास तक के 250 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में धूम्रपान नहीं करने तथा उससे होने वाले नुकसान और पर्यावरण को बचाने की थीम पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनायें। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसे सफल बनाने में कविता धूत, आकांक्षा, संगीता काबरा, चांदनी, जया अग्रवाल, मंजू बकरेवाल, बीना देबूका आदि का सहयोग रहा। मौके पर महिलाओं ने कहा कि धूम्रपान के प्रयोग के कारण हर परिवार और समाज को आर्थिक नुकसान तो उठाना पड़ता है। उसके अतिरिक्त पर्यावरण पर भी इसके विनाशकारी प्रभाव पड़ते हैं।