झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पुलवामा हमले में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व सोनारी कागलनगर स्टेट बैंक चौक पर पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया, एवम शहीद हुए वीर जवानों की याद में 1 मिनट का मोन भी रखा गया,
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा आज ही के दिन ठीक 4 साल पहले 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें देश के 40 वीर जवान शहीद हो गये थे, इसलिए आज के दिन को भारतवासी ब्लैक डे के रूप में भी मनाया जाता है,
इस श्रद्धांजलि में झामुमो नेता लालटू महतो,अंकित सिंह,राजेश महतो,इंदरपाल सिंह,कृपाल सिंह,परमजीत सिंह,रोकी सिंह,गौतम धीवर,रोहित लोहरा,परक्छित कर्मकार, चित्तो महतो,सुमन तरफदार,पिंटू रजक,अजय कर्मकार, ननकु धीवर,कैलाश महतो,आकाश महतो,संतोष ,शिवा,अमित, करन,कोकिल,सोनू के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।