आदिवासी हो समाज भवन में मांगे पोरोब का हुआ समापन
जमशेदपुर। रविवार आदिवासी हो समाज कल्याण समिति भवन प्रांगण पर समिति के तत्वधान में प्राकृतिक पूजक सारना धर्मावली हो समाज बिरसानगर का तीन दिवसीय ‘मागे पोरोब’ का हर मागेया मागे पोरोब हर्ष उल्लास के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में एस टी एस सी थाना बिरसानगर जमशेदपुर के थाना प्रभारी शशि बाला भेंगरा उपस्थित रही। प्रथम दिन दिनांक 10-02-2023 को बिरसानगर देशाउली पुजा स्थल में दियूरी सिताराम हेम्बरम,वासु भूमिज, सुरा गागराई द्वारा विधिवत् सर्व शक्तिमान सिंगबोगा एवं अन्य देवी देवताओं व पूर्वजों का आह्वान कर समाज एवं सम्पूर्ण जगत के जीवों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना एवं पूजा अर्चना की गयी।महिलाएँ एवं पुरूषों द्वारा पारम्परिक गाजा बाजा के साथ मागे गीत व नृत्य किया गया। दिनांक 11-02-23 को स्कूली बच्चों, बच्चियों का भाषण, चित्रांकन,लेख प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।दिनांक 12-2-23 को खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही पुरस्कार वितरण एवं बिरसानगर बस्ती को बसाने वाले हो समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी,जयपाल सिरका, समिति के अध्यक्ष सोमनाथ बानरा,सचिव संतोष कु• पुर्ति, परगना बारी,दीपक बिरुली, ज्ञानसिगं बांदिया देवेन बिरूवा एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।