FeaturedJamshedpurJharkhand
सत्यम संजीवन ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल में फल एवं दूध वितरित किया
जमशेदपुर । सत्यम संजीवन ट्रस्ट के तत्वाधान मे ट्रस्ट के अध्यक्ष कंचन सिंह के नेतृत्व में मिल्क बैंक के तहत एमजीएम हॉस्पिटल परिसर में गायनिक वार्ड मे गर्भवती महिलाओं के बीच फल एवं दूध का वितरण किया गया। इस दौरान एमजीएम हॉस्पिटल के उपाधीक्षक नकुल चौधरी से मिलकर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मौके पर संस्था के अध्यक्ष कंचन ने बताया यह कदम अपने पति के जन्मदिन पर फल एवं दूध वितरण करने का संकल्प लिया गया है। मिल्क बैंक के तहत हर महीने के 7 तारीख को एमजीएम हॉस्पिटल परिसर में गर्भवती महिलाओं के बीच फल एवं दूध का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह, कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश , पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, शिवानी पात्रों, रेखा साहू ,आनंद कुमार, बेबी शर्मा, सुमित कुमार, आकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।