FeaturedJamshedpurJharkhand
पच्चास लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ मिला
सौरभ कुमार
जमशेदपुर । पोटका ब्लॉक में सोमवार के दिन मुख्यमंत्री पशुधन योजना से 50 लाभुकों को 15-15 बत्तख का चूजा का वितरण किया गया, इस अवसर पर प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डाक्टर अशोक कुमार जी उपस्थित थे,
मौके पर उपस्थित जादूगोड़ा क्षेत्र से जाने-माने विशेषज्ञ उमाशंकर जी ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सरकार की कल्याणकारी योजना है।
राज्य सरकार के द्वारा राज्य में दूध, मांस, अंडा के उत्पादन में वृद्धि लाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाना, ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार तथा अतिरिक्त घरेलू आमदनी का सृजन करना तथा ग्रामीण पशुपालकों की आय को दोगुना करना है। इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे लाभुकों को लाभ मिला है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार की एक अच्छी पहल है। जो कि हर एक लाभुकों के चेहरे के खुशी देखकर समझा जा सकता है।