सालबनी गांव स्थित जामिनी कांत बी एड कॉलेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ाखुर्शी पंचायत के शालबनी गाँव में स्थित जामीनी कांत बी एड कालेज का वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधानसभा के विधायक श्री रामदास सोरेन जी उपस्थित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम कालेज के संस्थापक स्व जामीनी कांत महतो के पार्थिक मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया उसके उपरांत विद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता विजयी प्रतिभागियों को उपस्थित विधायक के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक महोदय रामदास सोरेन ने कहा की आज इस स्थल पर आकर वाकई मै गौरवान्वित ह। क्योंकि यही वह स्थान है जहाँ पर जामीनी कांत महतो जैसा सपुत का कार्य स्थल रहा है आज हम सभी का कर्तव्य है कि जामीनी कांत महतो के अधुरे कार्य को पुरा कर पाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपोदो गोराई प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सचिव रतन महतो, भादो हांसदा, धीरेन महतो, लखपति गिरी, बादल किस्कू ,एबोनी महतो, मकरंजन बिसय आदि उपस्थित थे।