FeaturedJamshedpurJharkhand

सालबनी गांव स्थित जामिनी कांत बी एड कॉलेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ाखुर्शी पंचायत के शालबनी गाँव में स्थित जामीनी कांत बी एड कालेज का वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधानसभा के विधायक श्री रामदास सोरेन जी उपस्थित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम कालेज के संस्थापक स्व जामीनी कांत महतो के पार्थिक मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया उसके उपरांत विद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता विजयी प्रतिभागियों को उपस्थित विधायक के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक महोदय रामदास सोरेन ने कहा की आज इस स्थल पर आकर वाकई मै गौरवान्वित ह। क्योंकि यही वह स्थान है जहाँ पर जामीनी कांत महतो जैसा सपुत का कार्य स्थल रहा है आज हम सभी का कर्तव्य है कि जामीनी कांत महतो के अधुरे कार्य को पुरा कर पाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपोदो गोराई प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सचिव रतन महतो, भादो हांसदा, धीरेन महतो, लखपति गिरी, बादल किस्कू ,एबोनी महतो, मकरंजन बिसय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button