हमारी संस्कृति और पहचान को बचाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी है:महाबीर मुर्मू
जमशेदपुर पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत में जियाड़ खेरवाल माडेर लोवाडीह द्वारा आयोजित राम रोड़े पहाड़ भांगा टुसू एवं बूढ़ीगाड़ी मेला में मुख्य अथिति के रूप में झारखंड मुक्तिf मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू उपस्तिथ हुए । मेला में विभिन्न क्षेत्रों से टुसू एवं बूढ़ी गाड़ी नृत्य मंडलियों ने भाग लिया । जिसमें झारखंड के संकृति देखने को मिला । मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा कि टुसू एवं बूढ़ी गाड़ी नृत्य झारखंड की पहचान है, और हमारे पहचान और संस्कृति को बचाए रखना हम युवाओं का जिम्मेदारी है और प्रत्यय वाला मेला में सभी जाति धर्म और समुदाय के लोग मिलजुल कर सुमन के साथ पर्व त्योहार को मनाते हैं इससे भाईचारे का भी संचार होता है
टुसू प्राइज में 1st लटकुगोड़ा , 2nd धीरोल, 3rd लोवाडीह,4th डोमजुड़ी, 5th धिरोल, 6th बांगो, 7th गाड़ा टोला लोवाडीह, 8th नयतंडीह,
एवम
बूढ़ी गड़ी नाच पुरस्कार 1stपथरडीह 2nd गोडाडीह 3Rd केड़ो 4th भुटका 5th धामुडीह 6th लोवाडीह को मुख्य अतिथि ने प्राइज देकर सम्मानित किया । मौके पर सिदो हांसदा, सरजोम मार्डी मुखिया, बिल्टू हांसदा, ठाकुर प्रसाद हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, सालखान टुडू, सुनाराम हांसदा,मोहन मुर्मू, बाबूराम हांसदा, खो हाईगेन हांसदा, शिकलाल टुडू कारिया मुर्मू, सवाना मुर्मू, बस्ता टुडू, करण वीर कलंदी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।