शहीद सांसद सुनील महतो को कदमा के टाटा लीज जमीन में स्थापित करने के संबंध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर । 4 मार्च 2007 को जमशेदपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र मैप तत्कालीन लोकप्रिय सांसद सुनील महतो की हत्या नक्सलियों द्वारा कर दी गई थी। जमशेदपुर वासियों ने अपने प्रिय सांसद की स्मृति में स्मारक स्थापित करने के लिए कदमा क्षेत्र स्थित खाली भूखंड पर कार्य प्रारंभ किया था। जिसे बाद में टाटा लीज भूखंड होने के कारण निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए धारा 144 द०प्र०स० के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। टाटा प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन की इस कार्यवाही से लोकप्रिय सांसद की स्मृति में प्रतिमा स्थापित करने की कार्रवाई पूर्ण अब तक नहीं हो पाई है । जिससे जिला वासियों को काफी निराशा हुई है। पूर्व सांसद सुमन महतो ने उपायुक्त से आग्रह किया की जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद की स्मारक स्थापित करने के लिए जमशेदपुर स्थित कदमा थाना क्षेत्र के संबंधित टाटा लीज की भूमि से 10× 10 की भूखंड को लिस्ट से बाहर करने की अनुशंसा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु वर्णित स्थान पर प्रतिमा स्थापित कराने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।