करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग ने किया ‘अद्वितीय’ कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर । करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग के द्वारा आज अद्वितीय (भारतीय संस्कृति और विरासत) कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे सेमेस्टर 2, 4 और मेजर 1 के छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष चंद्र बोस पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन से हुआ।
इस अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया जिसमें 12 सदस्यों की 6 टीम शामिल हुई। जिसमे प्रथम पुरस्कार बापुन कुंडू एवं अभिषेक कुमार की टीम ने जीता वहीं आयुष कुमार और सना वकील की टीम को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
इसके बाद छात्र संगोष्ठी हुआ जिसमें 12 छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया।
जिसमे प्रथम पुरस्कार श्रीधर मिश्रा एवं तैय्यबा फातिमा तथा द्वितीय पुरस्कार सना वकील एवं बबिता सोरेन को दिया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनवर शाहब थे। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और चौथे सेमेस्टर इतिहास ऑनर्स के छात्रों ने भाग लिया। डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ कौसर तसनीम, डॉ संध्या सिन्हा और डॉ फरजाना अंजुम उपस्थित होकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया।