FeaturedJamshedpurJharkhand

सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती का वनभोज डिमना में संपन्न

वनभोज सह परिवारिक मिलन सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायक होता है_ दिनेश कुमार

जमशेदपुर । सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती का वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह डिमना में संपन्न हुवा, वनभोज में प्रबंधन समिति के सदस्य परिवार के साथ सम्मिलित हुए और शिक्षक शिक्षिकाओं भी की सहभागिता रही, वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की मिलन समारोह सह वनभोज सामाजिक एक जुटता को बढ़ावा देने में सहायक होता है, साथ ही मानसिक तनाव को भी कम करता है, संरक्षक खेमलाल चौधरी ने कहा की परिवार के लोगो का आपस में मिलना सामाजिक सुदृढता का निर्माण करता है साथ ही प्रबंधन और शिक्षको के बीच समन्वय सेतु का कार्य करता है, वनभोज में विभिन्न प्रकार के खेलकूद और क्विज का संचालन किया गया और विजेताओं को प्रबंधन समिति के द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया, शानदार भोजन के साथ विद्यालय को और मजबूत बनाने की दिशा पर भी चर्चा की गई, कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया, आयोजन की सफलता के बाद वनभोज प्रभारी ओम प्रकाश साहू और बिरेंद्र कुमार टीनू को और आकाश साहू को भी सम्मानित किया गया, विशेष सहयोग के लिए शिक्षक कौशिक दत्ता और गुरुपदो गोप को भी सम्मानित किया गया, वनभोज में मुख्य रूप से डॉ जे के देवांगन, प्रमिला देवांगन, अशोक सिंह, देवनारायण साहू, जगदेव साहू, रेमन कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अजय साहू, मोहन कुमार साहू, मोहन देवांगन, रूपचंद देवांगन, खेमलाल साहू, राजू, छगन साहू, शिक्षको में प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक संगीता श्रीवास्तव, नगश्री सामड, संगीता मेरी सुरेन, त्रिलोचन कौर, सीमा, अर्चना सिंह, चांद सिंह, सुमन सिंह, तारकेश्वरी देवी, रेखा कुमारी, हीरादास मानिकपुरी, अनुसुइया कुमारी, निधि गुप्ता, रीता शर्मा, नीलम शर्मा, अंजली राणा, अंजली कुमारी, शुभप्रिया कुमारी, कुमकुम सिंह, दीक्षा कुमारी आदि सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button