FeaturedJamshedpurJharkhand
कहो पहाड़ा के विजेता बच्चों ने लिया स्विमिंग पूल का आनंद टांगराइन स्कूल के बच्चे पहुंचे वेब इंटरनेशनल
जमशेदपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,टांगराइन ,पोटका के 56 बच्चे आज वेब इंटरनेशनल के अत्याधुनिक स्विमिंग पूल के उदघाटन समारोह में शामिल हुए। विद्यालय के बच्चों ने स्विमिंग पूल में खूब मस्ती की ।प्रबंधन की ओर से उन्हें उपहार भी दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि विद्यालय में कहो पहाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के विजेताओं को एक्सपोजर के लिए यह मौका दिया गया। बच्चों को आने जाने के लिए युवा ,जमशेदपुर की ओर से वाहन उपलब्ध कराया गया ।प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने गरीब बच्चों को एक्सपोजर के लिए मौका उपलब्ध कराने के लिए वेब इंटरनेशनल प्रबंधन के प्रति आभार जताया।