जंग ऐ आज़ादी के महान नायक थे शेख भिखारी : काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी
जमशेदपुर।जंग ऐ आज़ादी के महान योद्धा शेख भिखारी की शहादत दिवस पर आल इंडिया एकता मूवमेंट और बहुजन अधिकार मोर्चा के द्वारा आमबगान मैदान में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने शेख भिखारी के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी और उन्हें याद किया।
संगठन के ज़िम्मेदार काशिफ रज़ा सिद्दिकी ने बताया कि शेख भिखारी जंग ऐ आज़ादी के महान नायक थे जिन्होंने अंग्रेजों के अत्याचार और ग़ुलामी के खिलाफ बिगुल फूंका और उस समय के राजा टिकैत उमराव के साथ मिलकर अंग्रेजों से लोहा लिया,
आज ही के दिन अंग्रेज़ो ने शेख भिखारी और टिकैत उमराव को पेड़ में लगा पर फांसी दे कर शहीद कर दिया था।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद रज़ा ने कहा कि हम इस अवसर पर झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि शेख भिखारी के नाम पर झारखंड नें उर्दू यूनिवर्सिटी और उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए माइनॉरिटी स्कालरशिप की घोषणा की जाए।
आयोजनकर्ताओं ने आमबगान में पहुँचे डहेर टुसु के श्रध्यालुओ को बिस्कुट, फल और पानी से सेवा भी की। प्रोग्राम को सफल करने में मुख्य रूप से मुमताज़ खान, नवीन मुर्मू, ऑन सिद्दीकी, नईम खान, आतिर शहाब, मोइन, बरकत खान, मौलाना अल्लाउद्दीन, हेमंत नाग इत्यादि उपस्थित थे।