जादूगोड़ा में संथाली भाषा सम्मानीय दिवस मनाया जिस
जमशेदपुर । जादूगोड़ा सिदो कान्हू चौक, संथाली भाषा सम्मान दिवस – हजारों लोगों के हुजूम के साथ संपन्न हुआ, जिस कार्यक्रम के आयोजक पुड़सी पिंडा मेचुआ के द्वारा किया गया। जिनका मुख्य उद्देश्य..
.22 Dec. 2003 92nd Constiutional Amendment Bill लोकसभा द्वारा पारित
• 23 Dec 2003 राज्यसभा द्वारा पारित।
● 7th January राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत एवं भारत का संविधान के 8वीं अनुसूची में संचाली भाषा दर्ज मुख्य केंद्र में रखकर किया गया था।
सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर हमारे घाटशिला के विधायक श्री रामदास सोरेन, उड़ीसा राज्य के पीर परगना भागीरथी हस्दा जी और अनेक अतिथि गण मौजूद थे। आज की सभा का मुख्य उद्देश्य संथाली भाषा को आगे की ओर ले कर जाना, संथाली भाषा का विस्तार करना मुख्य केंद्र बिंदु था।
इस सभा के माध्यम से यही मांग रहा कि प्राइमरी शिक्षा से उच्च शिक्षा तक ओलचिकी लिपि भाषा को मान्यता के साथ-साथ विद्यालयों में पढ़ाई भी हो, हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बहुत ही लोगों का हुजूम इस सभा में देखा गया।